सेना के ट्रकों में बच्चों की स्कूल यात्रा: अब होंगे सख्त सुरक्षा नियम!
Punjab-Haryana हाई कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश
Punjab और Haryana हाई कोर्ट ने हाल ही में एक बेहद जरूरी Public Interest Litigation (PIL) पर सुनवाई करते हुए Centre को निर्देश दिए हैं कि सेना के जो ट्रक या वाहन स्कूल बच्चों को लाने-लेजाने में इस्तेमाल हो रहे हैं, वो अब सख्त Motor Vehicle Rules और Automotive Industry Standards (AIS-063:2005) के तहत सभी जरूरी स्कूल बस सुरक्षा मानकों का पालन करें।
PIL: बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
PIL में ये बात उठाई गई थी कि कई जगहों पर खासकर military cantonment areas में पुराने military trucks को school buses की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वाहन न तो स्टैंडर्ड बॉडी रखते हैं, न ही उनके पास जरूरी सुरक्षा फीचर्स हैं जैसे:
• Emergency Exit
• Hard Body
• Speed Governor
• GPS Tracking
• CCTV Cameras
• Lady Attendant
ये सब features Central Motor Vehicle Rules और AIS के अनुसार अनिवार्य हैं। ऐसे unsafe वाहनों के photos और डॉक्युमेंट्स कोर्ट में पेश किए गए, जिससे साफ हो गया कि बच्चों की जान खतरे में है।
कोर्ट का Verdict: समयबद्ध बदलाव जरूरी
Chief Justice Sheel Nagu और Justice Sanjiv Berry की बेंच ने सरकार, Ministry of Defence और Ministry of Road Transport से कहा है कि या तो इन military ट्रकों में सारे safety norms add किए जाएं, या इन्हें phases में पूरी तरह बंद किया जाए और नए, सुरक्षित school buses लाए जाएं।
कोर्ट ने माना कि कुछ defence zones में civilian vehicles allow नहीं होते, लेकिन बच्चों की safety में कोई compromise नहीं चलेगा। कोर्ट ने immediate compliance नहीं मांगी, लेकिन clear किया कि तेजी से बदलाव करें, वरना मामले को फिर जीवित किया जा सकता है।

हकीकत और उम्मीद
ASG Satya Pal Jain ने government की ओर से भरोसा दिया कि नए नियम जल्द लागू करने पर काम होगा और जरूरत पड़ने पर वाहनों को बदला जाएगा या modify किया जाएगा।
Petitioner Arjun Shukla ने court में ये भी बताया कि Delhi और Chandigarh जैसी जगहों पर military buses अब yellow paint और सभी जरूरी सुरक्षा मानकों के साथ चल रही हैं—तो बाकी जगहों पर भी यही लागू होना चाहिए।
क्यों ज़रूरी है ये कदम?
आज के टाइम में, जब देशभर में road safety को लेकर कानून सख्त हैं, ऐसे में बच्चों के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षा जरूरी है। Supreme Court भी कई बार साफ कर चुका है कि सिर्फ color या registration ही नहीं, पूरी body, emergency exit, speed governor, GPS, CCTV, female attendant—ये सब must हैं।
Parents/Schools के लिए क्या Action Points?
• अगर आपके इलाके में military ट्रक से school transport होता है, तो पूछें—क्या उनमे ये safety features मौजूद हैं?
• School authorities को भी चाहिए कि full compliance पर focus करें।
• State/Local authorities को रिपोर्ट करें अगर कोई unsafe vehicle इस्तेमाल हो रहा है।
• Keywords
#SchoolSafety
#PunjabHaryanaHC
#MilitarySchoolBus
#MotorsVehicleRules
#ChildrenSafety
#AISStandards
#Khabarnama247
#SchoolTransportReform
#SupremeCourtIndia
#SafeJourneyKids
✓ अब समय आ गया है कि “जुगाड़” को सिस्टम से निकालकर, बच्चों के लिए Safe और Modern Transport का रास्ता बनाया जाए।सुरक्षा में कोई compromise नहीं चलेगा—न नियम के नाम पर, न जरुरत के बहाने!Khabarnama247 पर पढ़ते रहिए ऐसे ही impactful updates।