• अमेरिका ने भारत पर लगाया भारी टैरिफ का खतरा: देखिए पूरा मामला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत पर भारी टैरिफ लगाने की कड़ी धमकी दी है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है और उसे खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है। इसके चलते उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत से आयात पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने वाला है। इससे पहले उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो अब प्रभावी हो चुका है
• ट्रंप का आरोप और भारतीय इशारा
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि भारत को यह कोई परवाह नहीं कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है। इसलिए वे भारत पर लगाए गए टैरिफ को और भी बढ़ाने का मन बना रहे हैं।इससे पहले ट्रंप ने उन देशों से आयात पर 50% तक पारस्परिक कर लगाने की योजना भी बनाई थी, जिसमें भारत भी शामिल था। इस योजना का उद्देश्य अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना था।
• भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अभी तक नहीं हो सका है। भारत ने इस फैसले को “अनजस्टिफाइड और अनरीजनबल” बताया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा करेगा। भारत की ओर से यह भी कहा गया है कि रूस से तेल खरीदना भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है।

• रूस से तेल खरीदना और की गई आलोचना
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से धन दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार स्टीफन मिलर ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार में ईमानदारी नहीं दिखा रहा है और अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाता है।
• भारत की स्थिति और वैश्विक परिप्रेक्ष्य
भारत ने कहा है कि उसका रूस से तेल आयात ऊर्जा बाजार में स्थिरता के लिए है और इस पर अमेरिका की भी सहमति है। भारत की खरीद रूस के सैकड़ों अरब डॉलर के निर्यात का एक बड़ा हिस्सा है। अमेरिका का मानना है कि यह स्थिति उनके राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है, जबकि भारत इसे अपनी स्वतंत्र विदेश नीति का हिस्सा बताता है।

• Keywords
#IndiaUSTrade #DonaldTrump #IndiaTariffs #RussianOil #TradeWar #IndiaUSRelations #USIndiaTariffs2025 #EnergySecurity #GlobalTrade #EconomicDiplomacy
